नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब


"न्यूज ब्लॉग में आपका स्वागत है" ..... जल है तो कल है "....." नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब " ..... - अशोक बजाज
HTML codes

सोमवार, 31 जनवरी 2011

सामाजिक स्तर पर नशापान का व्यापक विरोध होना चाहिए - अशोक बजाज

30-01-2011

रायपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने डडसेना सिन्हा कलार समाज के विशाल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक स्तर पर नशापान का व्यापक विरोध होना चाहिए, इसके लिए जन-जागरूकता आवश्यक है। इस अवसर पर श्री घासीराम सिन्हा, श्री राधाकृष्ण टण्डन, श्री राधेश्याम सिन्हा, श्री कृपाराम सिन्हा, श्री मन्नूलाल सिन्हा और श्री पन्नालाल सिन्हा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

सारखी में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

30-01-2011
रायपुर यूथ क्रिकेट एसोसियेशन के तत्वाधान में ग्राम सारखी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने किया।

बालोद में चुनाव की शंखनाद

बालोद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सनौद में दिनांक 30 जनवरी को पलारी जोन के कार्यकर्ताओं आयोजित की गई . जोन प्रभारी श्री अशोक बजाज ने  उपस्थित कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दीये. इस अवसर पर श्री प्रीतपाल बेलचंदन, श्री टीकाराम साहू, श्री श्याम अग्रवाल, लखन गुरूपंच, भानुप्रताप साहू, संतोष गंगवेर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यकर्ताओं ने इस उप-चुनाव में भाजपा उम्मीदवार श्रीमती कुमारी बाई साहू को प्रचंड बहुमत से जिताने  का संकल्प लिया .

शनिवार, 29 जनवरी 2011

शराब दुकानों को बंद करने का फैसला स्वागत योग्य : श्री अशोक बजाज

रायपुर, 29 जनवरी 2011

     छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा नशा मुक्त छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए पहले कदम के रूप में दो हजार से कम जनसंख्या वाले गांवों में शराब की 250 दुकानों को बंद करने के निर्णय का स्वागत किया है। श्री बजाज ने इस महत्वपूर्ण फैसले के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी है और कहा है कि उनके इस निर्णय से राज्य को 'स्वस्थ और समृध्द छत्तीसगढ़' के रूप में विकसित करने का मार्ग आसान हो जाएगा। श्री बजाज ने यह भी कहा कि रमन सरकार का यह निर्णय राज्य और समाज को नशे की गिरफ्त से बचाने की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने कहा कि नशे की सामाजिक बुराई पर अंकुश लगाने की राज्य सरकार की मंशा को सफल बनाने के लिए प्रदेशवासियों को भी आगे आना होगा। श्री बजाज ने रायपुर जिले में 'नशा हे खराब-झन पिहू शराब' के अपने लोकप्रिय नारे का उल्लेख करते हुए कहा कि इस नारे के साथ जिले में शराब के खिलाफ जन-जागरण का उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा।

मंगलवार, 25 जनवरी 2011

प्रदेश के बहादुर बच्चों का सम्मान :भंडार गृह निगम अध्यक्ष श्री बजाज ने किया सम्मानित








रायपुर, 25 जनवरी 2011
    छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने आज यहां माना कैम्प स्थित स्वर्गीय कुलदीप निगम स्मारक वृध्दाश्रम में प्रदेश के सात वीर बच्चों को कुलदीप निगम फांउडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रदेश के इन वीर बच्चों का चयन छत्तीसगढ़ बाल कल्याण परिषद की ओर से राज्य वीरता के लिए किया गया है। महामहिम राज्यपाल 26 जनवरी के दिन इन बच्चों को सम्मानित करेंगे। प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले ये सात वीर सपूत है- कुमारी शीतल साध्वी सलूजा-रायपुर, कुमारी अंजलि सिंह गौतम कुंआकोंडा, श्री दुर्गेश सिंह ओट्टी और श्री देवाशीष पाण्डेय-बिलासपुर, श्री युवराज यादव और श्री भागवत यादव-सेलूद तथा श्री जयदीप सिंह बैस-अकलतरा।
   श्री बजाज ने वहां लगभग डेढ़ धंटा वृध्दाश्रम में वीर बच्चों और वृध्दजनों के बीच व्यतीत किया। उन्होंने वृध्दाश्रम में रह रहे वृध्दजनों से उनका कुशलक्षेम पूछा। श्री बजाज ने कहा कि दूसरों के जीवन को बचाने वाले इन बच्चों ने वीरता का परिचय देते हुए प्रदेश एवं देश का गौरव बढ़ाया है। इनका सम्मान करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने इस अवसर पर स्वर्गीय कुलदीप निगम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी निर्भिक पत्रकारिता की प्रशंसा की। 

रविवार, 23 जनवरी 2011

भण्डार गृह निगम द्वारा प्रदेश भर में किया जाएगा कृषक संगोष्ठियों का आयोजन : श्री अशोक बजाज



निगम के सभी गोदामों को मार्च तक मिलेगा नया लुक
अगले एक वर्ष में भण्डार क्षमता दोगुनी करने का लक्ष्य
नव-नियुक्त निगम अध्यक्ष द्वारा पहली समीक्षा बैठक

    रायपुर 23 जनवरी 2011

राज्य के किसानों को फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें अनाज भण्डारण और अनाज सुरक्षा की आधुनिक तकनीकों की भी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम द्वारा प्रदेश भर में अपनी 107  शाखाओं में कृषक संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। लगभग पांच लाख मीटरिक टन की सम्मिलित क्षमता वाले निगम के इन सभी 107  गोदामों को इस वर्ष मार्च के अन्त तक रंग-रोगन के साथ एक नया लुक दिया जाएगा। प्रत्येक गोदाम के सामने आकर्षक बोर्ड लगाकर किसानों और आम नागरिकों को निगम की कार्य प्रणाली की भी जानकारी दी जाएगी। अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने आज यहां निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में उन्हें इस आशय के निर्देश दिए। निगम अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद श्री बजाज की अध्यक्षता में यह पहली समीक्षा बैठक थी।
    कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभा भवन में दिन भर चली इस मैराथन बैठक में निगम के राज्य मुख्यालय के अधिकारियों सहित सभी जिलों के शाखा प्रबंधकों, क्षेत्रीय प्रबंधकों और अभियंताओं की उपस्थिति में उनके काम-काज की व्यापक समीक्षा की गयी और प्रदेश में अनाज भण्डार तथा अन्न सुरक्षा के लिए भावी कार्य योजना तथा रणनीति पर विचार मंथन हुआ। निगम अध्यक्ष श्री बजाज ने कहा कि अनाज का हर दाना मूल्यवान होता है। इसलिए अन्न सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ.  रमन सिंह की मंशा के अनुरूप निगम के सभी कार्य किसानों और गरीबों को केन्द्र बिन्दु में रखकर किए जाएंगे। उन्होंने निगम मुख्यालय सहित सभी मैदानी अधिकारियों को इसी भावना के अनुरूप काम करने के निर्देश दिए। प्रदेश में स्थित निगम के 107 भण्डार गृहों को 31 मार्च 2011 तक भीतर और बाहर से बेहतर रंगाई-पोताई करने के लिए आज की बैठक में निगम अध्यक्ष ने प्रत्येक शाखा प्रबंधक को पचास हजार रूपए तक खर्च करने का भी अधिकार तुरन्त प्रदान कर दिया। निगम अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम को देश के सर्वश्रेष्ठ भण्डार गृह निगम के रूप में पहचान दिलाने के लिए सबको मिलकर पूरी गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ काम करना होगा।
    श्री बजाज ने बैठक में कहा कि वर्तमान में निगम के गोदामों की कुल भण्डार क्षमता लगभग पांच लाख मीटरिक टन है,  जिसे अगले एक वर्ष में बढ़ाकर दोगुना करने का लक्ष्य लेकर हम सबको काम करना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं राज्य की प्रमुख फसल धान सहित अन्य फसलों के सुरक्षित भण्डारण के लिए निगम की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से हर संभव सहयोग देने को तत्पर हैं। इसके लिए उन्होंने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेकर सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं कि भण्डार गृह निगम से गोदाम निर्माण का प्रस्ताव मिलने पर निगम को 25 प्रतिशत छूट पर शासकीय भूमि तत्काल आवंटित करें,  जिसके लीज रेंट में 50 प्रतिशत की रियायत भी मुख्यमंत्री द्वारा दी गयी है। श्री बजाज ने आज की बैठक में अधिकारियों को राज्य सरकार के इस निर्णय के अनुरूप गोदामों के निर्माण के लिए जिलों में त्वरित पहल करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया गया कि निगम को 68  नये गोदामों के निर्माण की स्वीकृति मिली है और अब तक इनमें से 40  स्थानों पर इनकी निर्माण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इनमें से कई गोदाम 1800 से लेकर 3600 मीटरिक टन क्षमता के होंगे। श्री बजाज ने कहा कि वे बहुत जल्द प्रदेश के सभी चार संभागीय मुख्यालयों रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर और जगदलपुर जाकर वहां निगम की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। इन चारों संभागीय मुख्यालयों में निगम के क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं। उन्होंने अधिकारियों को गोदामों के बेहतर रख-रखाव पर लगातार ध्यान देने और स्थल निरीक्षण भी करते रहने के निर्देश दिए। श्री बजाज ने कहा कि मैं भी स्वयं इन गोदामों का समय-समय पर निरीक्षण करूंगा। बैठक में निगम के प्रबंध संचालक डॉ. जितेन्द्र कुमार सहित मुख्यालय और जिलों से आए सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।DPR

शनिवार, 8 जनवरी 2011

राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष द्वारा गली कांक्रीटीकरण कार्य का भूमिपूजन



छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष अशोक बजाज ने कल रायपुर जिले के अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम गोतियारडीह में गली कांक्रीटीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। वे ग्राम खोला में आयोजित मड़ई मेले में भी शामिल हुए।
    श्री बजाज ने दोनों कार्यक्रमों में किसानों से खेती किसानी के आधुनिक साधनों और राज्य शासन द्वारा कृषि को बढ़ावा देने के लिए संचालित योजनाओं का लाभ उठाकर कृषि उत्पादन में बढ़ोत्तरी करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि किसान जितना कृषि उत्पादन बढ़ायेंगे, सरकार उतनी ही भंडारण की व्यवस्था भी बढ़ायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य भण्डारगृह निगम द्वारा गोदामों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर एक साल में भण्डारण क्षमता दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। श्री बजाज ने कहा कि राज्य शासन ने किसानों को कृषि-उत्पादन बढ़ाने के लिए अनुकूल अवसर प्रदान करने के हर संभव उपाय किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ0 रमन सिंह ने कृषि को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर कृषि ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई है।    इस अवसर पर सरपंच श्रीमती सावित्री यादव सहित सर्वश्री माधव मिरी, धर्मेन्द्र जोशी, भेखराम यादव, मोहन यादव और थानसिंह नौरंगे तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

बुधवार, 5 जनवरी 2011

मेहनत का कोई विकल्प नहीं - अशोक बजाज






रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष अशोक बजाज ने ग्राम चण्डी (अभनपुर) में जोन स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्कृष्ट खेल के लिये कड़ी मेहनत करें एवं अच्छी साधना करें, मेहनत से ही कामयाबी मिल सकती है। उन्होने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नही होता है। खेल कूद से छात्रों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। क्रीडा प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, गोलाफेक, दौड़-कूद आदि खेल होगें।
इस अवसर पर ग्राम-सरपंच श्री विद्याभूषण सोनवानी, बी0ई0ओ0 श्री देवांगन, जोन संयोजक श्री एस0आर0सिन्हा,  पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री हृदयराम साहू, जनपद सदस्य श्री ओमप्रकाश साहू, श्री राजेन्द्र कुर्रे, श्री भूवल साहू, श्री मनीष मारकंडे,  एवं जोन स्थित शालाओं के शिक्षकगण एवं भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।NEWS  

राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष ने किया धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण


सहकारी समिति अभनपुर के अंतर्गत  धान उपार्जन केंद्र
नहना-चंडी का अवलोकन दिनांक 04.01.2011

छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने आज रायपुर जिले के अभनपुर विकासखण्ड के धान उपार्जन केन्द्र चंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र पर किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। श्री बजाज ने इस अवसर पर किसानों को धान के परिवहन में आ रही दिक्कतों को दूर करने और खरीदी केन्द्रों पर बारदानों की कमी की समस्या के निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने किसानों को उनकी समस्याओं के यथाशीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया।NEWS