नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब


"न्यूज ब्लॉग में आपका स्वागत है" ..... जल है तो कल है "....." नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब " ..... - अशोक बजाज
HTML codes

मंगलवार, 16 अगस्त 2011

स्वतंत्रता दिवस की शाम को राजभवन में 'स्वागत समारोह' का आयोजन

स्वतंत्रता की 64 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कल शाम यहां राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल श्री दत्त एवं उनकी पत्नी श्रीमती सुस्मिता दत्त ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, उनकी पत्नी श्रीमती वीणा सिंह, विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, शालेय शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री श्री चंद्रशेखर साहू, सांसद श्री चंदूलाल साहू, प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष श्री नंदकुमार पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे। 

इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानीगण, विधायकगण सर्वश्री धरमजीत सिंह, कुलदीप जुनेजा, शिवकुमार डहरिया, अमितेश शुक्ल, महापौर श्रीमती किरणमयी नायक, पूर्व सांसद श्री केयूर भूषण, पूर्व विधायकगण सर्वश्री सत्यनारायण शर्मा, भूपेश बघेल, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी, राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, छत्तीसगढ़ लोक आयोग के अध्यक्ष जस्टिस श्री एल.सी. भादु, छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयुक्त श्री सरजियस मिंज, राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री पी.सी. दलेई, छत्तीसगढ़ राज्य हिन्दी ग्रन्थ अकादमी के संचालक श्री रमेश नैय्यर, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी सृजन पीठ के अध्यक्ष श्री रमेन्द्रनाथ मिश्रा, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शिवकुमार पाण्डेय, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद जोशी, आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए.टी. दाबके, मुख्य सचिव श्री पी.जॉय. उम्मेन, पुलिस महानिदेशक श्री अनिल नवानी, जंगल वार फेयर कॉलेज कांकेर के ब्रिगेडियर पोनवार, सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण तथा राष्ट्रपति के पुलिस पदक विजेता पुलिस अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें