नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब


"न्यूज ब्लॉग में आपका स्वागत है" ..... जल है तो कल है "....." नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब " ..... - अशोक बजाज
HTML codes

बुधवार, 22 जून 2011

भण्डारगृह निगम की आमदनी को आयकर मुक्त करने की मांग

     निगम अध्यक्ष श्री बजाज की केन्द्रीय मंत्री श्री थॉमस से मुलाकात


त्तीसगढ़ राज्य भण्डारगृह निगम के अध्यक्ष अशोक बजाज ने कल यहां केन्द्रीय खाद्य मंत्री श्री के.व्ही.थामस से मुलाकात कर उन्हें राज्य भण्डारगृह निगम को वेयरहाउसिंग से प्राप्त आमदनी पर आयकर से छूट दिलाने का अनुरोध किया। श्री बजाज ने केन्द्रीय मंत्री से कहा कि छत्तीसगढ़ भण्डारगृह निगम पर प्रापर्टी के आधार पर आयकर लगाया जा रहा है, जबकि अन्य प्रदेशों के भण्डारगृह निगमों पर व्यवसायिक आमदनी के आधार पर आयकर लगाया जाता है।

    श्री बजाज ने केन्द्रीय मंत्री को  ज्ञापन सौंपकर छत्तीसगढ़ को चावल हब बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में गोदाम निर्माण की जरूरत बताते हुए इसके लिए उनसे सहयोग का आग्रह किया। श्री बजाज ने उनसे कहा कि प्रदेश में भण्डारण क्षमता बढ़ाने के लिए कम से कम दस लाख टन क्षमता के गोदामों के निर्माण की जरूरत है। उन्होंने इसके लिए भारतीय खाद्य निगम से आरक्षण गारण्टी की भी मांग की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के खाद्यमंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले भी मौजूद थे। श्री बजाज ने केन्द्रीय मंत्री से कहा कि इससे छत्तीसगढ़ की भण्डारण क्षमता में वृध्दि की जा सकेगी। श्री बजाज ने केन्द्रीय मंत्री से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं से छत्तीसगढ़ में खेती की पैदावार में साल-दर-साल लगातार वृध्दि हो रही है। इसे ध्यान में रखकर राज्य में अनाज भण्डारण की क्षमता बढ़ाना बहुत जरूरी हो गया है। श्री बजाज ने इसके लिए भारतीय खाद्य निगम से गारण्टी दिलाने की मांग की।  DPR

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें