नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब


"न्यूज ब्लॉग में आपका स्वागत है" ..... जल है तो कल है "....." नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब " ..... - अशोक बजाज
HTML codes

शनिवार, 26 फ़रवरी 2011

राज्य के प्रस्तावित बजट से अटल जी का सपना साकार होगा-श्री अशोक बजाज


    रायपुर, 26 फरवरी 2011

      छत्तीसगढ़ राज्य भण्डारगृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने कहा है कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना प्रारंभ होने से राज्य के सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने की पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की परिकल्पना अब साकार होगी। श्री बजाज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.  रमन सिंह द्वारा आज विधानसभा में वर्ष 2011-12  के लिए प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों,गरीबों और कमजोर तबकों के लोगों के अलावा ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने सहकारी बैंकों और सहकारी समितियों के पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए रायपुर में प्रशिक्षण् केन्द्र के लिए 50  लाख रूपए का प्रावधान करने पर सरकार को धन्यवाद दिया। श्री बजाज ने कहा कि इससे सहकारी संस्थाओं के कामकाज की गुणवत्ता में सुधार आयेगा।
      श्री बजाज ने बजट प्रस्ताव में नये वित्तीय वर्ष से सभी जिलों में रोजगार मेला आयोजित कर रोजगार के अवसर प्रदान करने के फैसले को रोजगार सृजन की दिशा में एक सार्थक पहल बताया। उन्होंने गाय के गोबर,गो-मूत्र और पंचगव्य से निर्मित किए जाने वाले सभी प्रकार के उत्पादों को करमुक्त करने,राज्य में औषधि और सुगंधित पौधों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए इससे निर्मित सुगंधित तेल को करमुक्त करने, जूते-चप्पलों समेत अन्य क्षेत्रों में कर छूट देने तथा आम लोगों एवं निम्न, मध्यवर्गीय परिवारों के हित में गैस चूल्हा पर कर की दर 14 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने के निर्णय का स्वागत किया है। श्री बजाज ने शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मदिरा के कुप्रभाव को देखते हुए 02 हजार से कम आबादी वाले गांवों में देशी और विदेशी मदिरा की दुकानों को एक अप्रैल 2011  से बंद करने के निर्णय का भी स्वागत किया है। श्री बजाज ने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ शासन के इस वर्ष के बजट से किसानों और ग्रामीणों का आर्थिक एवं सामाजिक विकास सुनिश्चित हो सकेगा तथा इससे छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना साकार होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें