नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब


"न्यूज ब्लॉग में आपका स्वागत है" ..... जल है तो कल है "....." नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब " ..... - अशोक बजाज
HTML codes

गुरुवार, 7 जुलाई 2011

स्वतंत्रता सेनानियों के गांव भुरका को मिला गौरव ग्राम का दर्जा

ग्रामीणों ने राजधानी आकर मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

 


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज सवेरे यहां उनके निवास पर जनदर्शन कार्यक्रम में राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज के नेतृत्व में रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड स्थित गौरव ग्राम भुरका से आए प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने ग्राम भुरका को गौरव ग्राम का दर्जा दिए जाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। ग्रामीणों ने कुछ माह पूर्व जनदर्शन में भुरका को गौरव ग्राम का दर्जा दिलाने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया था। तीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सर्वश्री कन्हैया प्रसाद शुक्ला, रामाधार शुक्ला और श्री गंगा प्रसाद शुक्ला ग्राम भुरका के निवासी थे। प्रतिनिधि मंडल ने ग्राम पंचायत भुरका की सरपंच श्रीमती गीता साहू, उप सरपंच डॉ. विनित शुक्ला सहित श्रीमती रजनी साहू, श्रीमती सोहदरा साहू, श्रीमती दायावती पटेल, श्रीमती रूखमणि यादव, श्रीमती गोदावरी साहू, श्री हरिशंकर शर्मा और श्री सीताराम यादव भी शामिल थे।

ग्राम चौपाल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें