नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब


"न्यूज ब्लॉग में आपका स्वागत है" ..... जल है तो कल है "....." नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब " ..... - अशोक बजाज
HTML codes

गुरुवार, 24 नवंबर 2011

मुख्यमंत्री को गुरू घासीदास जयंती का न्यौता

 रायपुर, 24 नवम्बर 2011 / DPR
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज सवेरे यहां उनके  निवास पर आम जनता के मुलाकात के साप्ताहिक कार्यक्रम 'जनदर्शन' में राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज के नेतृत्व में रायपुर जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर उन्हें अगले माह 30 एवं 31 तारीख को रायपुर जिले के आरंग में आयोजित किए जा रहे संत गुरू घासीदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का न्यौता दिया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री दयालु गाड़ा, धरमदास गौतम, देवेन्द्र खुंटे, मनोहर बघेल और श्रीमती बिमला भी शामिल थीं।


कवर्धा में राज्य स्तरीय रेडियो श्रोता सम्मलेन


दिनांक 20 नवंबर 2011 को कवर्धा में राज्य स्तरीय रेडियो श्रोता सम्मलेन संपन्न हुआ .



 

शुक्रवार, 11 नवंबर 2011

आरंग विकास खंड के ग्राम कुटेला में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर संपन्न

मुख्यमंत्री  डा. रमन सिंह की नेतृत्व कुशलता , सकारात्मक दृष्टिकोण एवं ग्रामोन्मुखी योजनाओं से जन समस्याओं में पिछले 8 वर्षों में तेजी से कमी आई -- अशोक बजाज

 रायपुर / राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष अशोक बजाज ने आरंग विकास खंड के ग्राम कुटेला में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में भाग लिया तथा किसानों को गेहूं व चने का बीज वितरण किया . इस अवसर पर उन्होनें नवनिर्मित खाद गोदाम तथा उचित मूल्य की दूकान का लोकार्पण किया . कार्यंक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष योगेश चंद्राकर , सुनील मिश्रा , छोटेलाल सोनकर , मोहन चंद्राकर , के.पी.सूर्यवंशी , अमरनाथ वर्मा , अश्वनी शर्मा ,धरमदास गौतम , कृष्णकुमार भारद्वाज ,विनोद साहू , ध्रुव कुमार मिर्धा , रामाधार वर्मा ,रामानुज चंद्राकर ,संजय चंद्राकर ,राजेन्द्र वर्मा ,रमेश वर्मा ,शंकर साहू ,मोहन साहू ,ललित पान्डे ,दयालू यादव , एस.डी.एम. खां , मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंकज देव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे . सभा को संबोधित कराते हुए श्री बजाज ने कहा कि मुख्यमंत्री  डा. रमन सिंह की नेतृत्व कुशलता , सकारात्मक दृष्टिकोण एवं ग्रामोन्मुखी योजनाओं से जन समस्याओं में पिछले 8 वर्षों में तेजी से कमी आई है . उन्होनें कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों को केंद्र बिन्दु  बना कर योजनायें संचालित की जा रही है जिसके संतोष जनक परिणाम सामने आ रहें है . श्री बजाज के कहा कि छ.ग. सरकार की आंशिक नशाबंदी का ही परिणाम है कि इस साल दीपावली का त्यौहार पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया . 


रविवार, 6 नवंबर 2011

छत्तीसगढ़ में धान उत्सव प्रारंभ

मुख्यमंत्री की किसान हितैषी नीतियों से बढ़ रहा धान का उत्पादन : श्री अशोक बजाज

                                 
श्री अशोक बजाज ने ग्राम सिवनी में धान खरीदी का शुभारंभ किया 
त्तीसगढ़ की प्राथमिक सहकारी समितियों के उपार्जन केन्द्रों में धान बेचने के लिए किसानों की चहल-पहल शुरू हो गई है। उन्हें उनकी मेहनत का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बेहतर इंतजाम वहां किए गए हैं।राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने धान खरीदी के विशेष अभियान के प्रथम दिवस पर कल रायपुर जिले के ग्राम सिवनी, खिलोरा, केन्द्री, अभनपुर, पी. जामगांव और सुन्दरकेरा के उपार्जन केन्द्रों का दौरा किया। उन्होंने वहां किसानों से मुलाकात की और धान उपार्जन के लिए आगामी 15 फरवरी तक चलने वाले खरीदी कार्य का शुभारंभ किया। श्री बजाज ने किसानों से कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की किसान हितैषी नीतियों और किसानों की मेहनत के फलस्वरूप राज्य में धान के उत्पादन में लगातार वृध्दि हो रही है। वर्ष 2010-11 में सर्वाधिक चावल उत्पादन के लिए केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को 'कृषि कर्मण' पुरस्कार से नवाजा है। पिछले साल हमारे यहां की समितियों में पांच हजार करोड़ रूपए से भी ज्यादा राशि का लगभग 51 लाख मीटरिक टन धान खरीदा गया था। इस वर्ष प्रदेश सरकार ने समितियों में 55 लाख मीटरिक टन धान उपार्जन का अनुमानित लक्ष्य रखा है। इसके लिए किसानों को छह हजार करोड़ रूपए से ज्यादा राशि का भुगतान किया जाएगा। श्री बजाज ने किसानों को कार्तिक एकादशी की बधाई और शुभकामनाएं दी। उनके साथ मार्कफेड, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक और विभिन्न प्राथमिक सहकारी समितियों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। जनसंपर्क छत्तीसगढ़ रायपुर