नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब


"न्यूज ब्लॉग में आपका स्वागत है" ..... जल है तो कल है "....." नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब " ..... - अशोक बजाज
HTML codes

शनिवार, 27 अगस्त 2011

मैनपुर की जनता ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार माना





मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज रात यहां उनके निवास पर राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज के नेतृत्व में मैनपुर  क्षेत्र से आये ग्रामीणों के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल ने गरियाबंद को नया जिला बनाने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार  प्रकट किया। प्रतिनिधि मण्डल में सर्वश्री योगेश शर्मा और जिला पंचायत सदस्य श्री अमृत लाल नागेश ,रामस्वरुप साहू, कन्हैयालाल साहू, रामसुंदर साहू, दिलीप साहू, राजेन्द्र तिवारी, शेख हसन खान, वली मोहम्मद , बलिहार  और दुलार सिन्हा आदि  शामिल थे।  

गुरुवार, 25 अगस्त 2011

नशामुक्ति की दिशा में महिलाओं में जबरदस्त उत्साह

प्रदेश को नशामुक्त करने के लिए महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है . भारत माता वाहिनी गठन के पश्चात् महिलाएं इस दिशा में काफी सक्रीय होती जा रही है . ग्राम भोथीडीह की महिलाओं ने स्व-स्फूर्त  भारत माता वाहिनी का गठन कर जन-जागरण का काम  शुरू कर दिया है . गाँव में पू.मा.शाला के शुभारंभ तथा प्रस्तावित नए भवन के भूमिपूजन के अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुईं तथा  राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष अशोक बजाज को नशामुक्ति  के  बारे में बोलने का आग्रह किया . उन्होंने जगह जगह " नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब " के पोस्टर भी लगाये थे . इस अवसर पर श्री बजाज ने कहा कि महिलाओं ,जवानों  एवं ग्रामवासियों के सहयोग से ही गाँव नशामुक्त हो सकता है . उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डा. रमण सिंह ने इस पुनीत कार्य की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी है अतः महिलाएं स्वयं आगे आकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं .
     सरपंच डा. संध्या तिवारी के नेतृत्व में भोथीडीह की महिलाएं अशोक बजाज की अगवानी करती हुईं .

 " नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब " का बैनर
  महिलाओं को संबोधित करते हुए अशोक बजाज

  मंच का दृश्य
 मंच का दृश्य

सोमवार, 22 अगस्त 2011

पारागांव में नशामुक्ति के लिए चौपाल

समाचार/प्रेस/अभनपुर/नशामुक्ति/ 22 अगस्त 2011                 

महिलायें मुख्यमंत्री के विश्वास में खरा उतरें 
 
 
 



चौपाल 
रायपुर  / राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष अशोक बजाज ने नशामुक्ति के लिए ग्राम पारागांव  में चौपाल लगाकर महिलायों को इस सामाजिक बुराई के खिलाफ सतत संघर्ष करने की अपील की . उन्होंने कहा कि नशापान से व्यक्ति का शारीरिक,मानसिक एवं आर्थिक पतन होता है . नशाखोर व्यक्ति ना केवल स्वयं का बल्कि पूरे समाज को बर्बाद करता है . श्री बजाज ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नशामुक्ति की दिशा में उठाये गए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि केवल सरकार के प्रयास से ही इस बुराई को समाप्त नहीं किया जा सकता बल्कि इसके लिए सबको सामने आना पड़ेगा . माननीय मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने इस महान पुनीत कार्य के लिए महिलाओं पर भरोसा करके गाँव-गाँव  में भारत माता वाहिनी बनाने का फैसला किया है , अब महिलाओं की जिम्मेदारी है कि वे मुख्यमंत्री के विश्वास में खरा उतरे . उपस्थित जनसमुदाय को युधिष्ठिर चंद्राकर एवं साधना सौरज ने भी संबोधित किया . इस अवसर पर पूर्व सरपंच दुर्गाप्रसाद गौतम , शिवराम देवांगन , तिलकराम देवांगन सहित अनेक लोंगों से जीवन भर नशापान ना करने तथा अन्य लोंगों को भी इस बुराई से दूर रहने हेतु प्रयास करने का संकल्प लिया . कार्यक्रम में जनपद सदस्य सोहन देवांगन , मनमोहन अग्रवाल , अकरम खां , राजेन्द्र देवांगन , उमेंद बांसवार ,कौशल  बांसवार  , शांति बाई देवांगन , मनीषा साकुरे , अवध देवांगन ,  कृष्णा देवांगन, अर्जुन बांसवार , मांगतीन यादव , बगस राम साहू , गीता निषाद मीना देवांगन , कमला देवांगन , सरस्वती साहू , राधा वर्मा , मायावती यादव , सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्तिथ थे .
 
 
  पारागांव में नशामुक्ति अभियान के कार्यक्रम में संबोधन
 नशामुक्ति अभियान में जुटी महिलाएं
 
 

अनुसुइया बनी खोल्हा की सरपंच

समाचार / हरिभूमि / चुनाव / अभनपुर /   22 अगस्त 2011 /


शनिवार, 20 अगस्त 2011

रेडियो से संस्कृति में विकृति नहीं आती --- अशोक बजाज

 भाटापारा  में 20 अगस्त 2011 को श्रोता दिवस के अवसर पर आयोजित रेडियो श्रोता सम्मेलन में अपार भीड़ उमड़ी .प्रदेश  के कोने कोने से रेडियो श्रोताओं  ने इस सम्मलेन में भाग लिया . बड़ी संख्या में आकाशवाणी के एनाउंसर भी उपस्थित थे . कार्यक्रम में मै स्वयं मुख्य अतिथि की  हैसियत  से तथा भाटापारा  के पूर्व विधायक श्री शिवरतन शर्मा अध्यक्ष के रूप में उपस्थित  थे . इस अवसर पर वरिष्ठ रेडियो श्रोता बचकामल का विशेष रूप से सम्मान  किया गया , इसके आलावा प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक शेख हुसैन तथा गायिका रीना वैष्णव  भी सम्मानित हुए .


 रेडियो श्रोता सम्मेलन भाटापारा की चित्रमय  झांकी ----------     
















मंगलवार, 16 अगस्त 2011

महिलाएं ही नशामुक्त समाज का निर्माण कर सकती है - अशोक बजाज



राज्य भण्डारगृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने कहा है कि भारत माता वाहिनी नशामुक्त समाज का निर्माण करेगी। यह पुनीत कार्य नारी शक्ति के संकल्प से ही संभव है, इसलिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नारी शक्ति को पहचान कर नशा मुक्ति के लिए महिलाओं पर विश्वास किया है, सभी महिलाएं भारत माता वाहिनी से जुड़कर नशामुक्त समाज के निर्माण में प्राण-प्रण से जुट जाएं। उन्होने कहा कि नशामुक्त होने पर ही समाज आगे बढ़ेगा। श्री बजाज ने उक्त उदगार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुन्दरकेरा एवं उपरवारा में आयोजित भारत माता वाहिनी के संकल्प कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और गांव व समाज को नशामुक्त करने का संकल्प व्यक्त किया। श्री बजाज ने इस अवसर पर उपस्थित जन-समुदाय से संकल्प पत्र भरवाया तथा भारत माता वाहिनी की सदस्यों को परिचय पत्र प्रदान किए। नशा मुक्ति अभियान के इस कार्यक्रम को लेकर गांवों में काफी उत्साह का माहौल था। जैसे ही श्री बजाज मंच पर पहुंचे लोगों ने 'नशा है खराब झन पीहू शराब' के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। ग्राम वासियों ने इस आशय के नारे दीवारों पर भी लिखे है। इस अवसर पर सरपंच श्री टिकेन्द्र साहू, समिति के अध्यक्ष श्री नत्थूराम साहू, भारत माता वाहिनी की अध्यक्ष श्रीमती रूखमनी साहू, श्री खुमान सिंह, श्री बिसौहा साहू, श्री खगेश कुमार साहू, उपरवारा के श्री आनन्द साहू, श्री राजकुमार तारवानी, श्री संतूलाल साहू, श्री राजकुमार पटेल, श्री गजानन्द साहू, वाहिनी अध्यक्ष श्रीमती पुनौती बाई साहू एवं श्रीमती उषा किरण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं स्कूली छात्र-छात्राए उपस्थित थे। 

स्वतंत्रता दिवस 2011की झलकियाँ


 स्वतंत्रता दिवस 2011की झलकियाँ



राज्य भंडार गृह निगम मुख्यालय रायपुर में ध्वजारोहण 
राज्य भंडार गृह निगम मुख्यालय रायपुर में समारोह
   राज्य भंडार गृह निगम अभनपुर में ध्वजारोहण
राज्य भंडार गृह निगम अभनपुर में ध्वजारोहण
 शा. कन्या उ. मा. शाला अभनपुर में ध्वजारोहण- 1
 शा. कन्या उ. मा. शाला अभनपुर में ध्वजारोहण - 2
  शा. कन्या उ. मा. शाला अभनपुर में समारोह
 शा. बजरंग दास  उ. मा. शाला अभनपुर में ध्वजारोहण -1
शा. बजरंग दास  उ. मा. शाला अभनपुर में ध्वजारोहण - 2
शा. बजरंग दास  उ. मा. शाला अभनपुर में समारोह 
  शा. बजरंग दास  उ. मा. शाला अभनपुर के समारोह में स्कूली बच्चे

स्वतंत्रता दिवस की शाम को राजभवन में 'स्वागत समारोह' का आयोजन

स्वतंत्रता की 64 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कल शाम यहां राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल श्री दत्त एवं उनकी पत्नी श्रीमती सुस्मिता दत्त ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, उनकी पत्नी श्रीमती वीणा सिंह, विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, शालेय शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री श्री चंद्रशेखर साहू, सांसद श्री चंदूलाल साहू, प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष श्री नंदकुमार पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे। 

इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानीगण, विधायकगण सर्वश्री धरमजीत सिंह, कुलदीप जुनेजा, शिवकुमार डहरिया, अमितेश शुक्ल, महापौर श्रीमती किरणमयी नायक, पूर्व सांसद श्री केयूर भूषण, पूर्व विधायकगण सर्वश्री सत्यनारायण शर्मा, भूपेश बघेल, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी, राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, छत्तीसगढ़ लोक आयोग के अध्यक्ष जस्टिस श्री एल.सी. भादु, छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयुक्त श्री सरजियस मिंज, राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री पी.सी. दलेई, छत्तीसगढ़ राज्य हिन्दी ग्रन्थ अकादमी के संचालक श्री रमेश नैय्यर, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी सृजन पीठ के अध्यक्ष श्री रमेन्द्रनाथ मिश्रा, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शिवकुमार पाण्डेय, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद जोशी, आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए.टी. दाबके, मुख्य सचिव श्री पी.जॉय. उम्मेन, पुलिस महानिदेशक श्री अनिल नवानी, जंगल वार फेयर कॉलेज कांकेर के ब्रिगेडियर पोनवार, सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण तथा राष्ट्रपति के पुलिस पदक विजेता पुलिस अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बुधवार, 10 अगस्त 2011

रेडियो श्रोता सम्मलेन तिल्दा नेवरा

    
रेडियो पुराने ज़माने की बात नहीं --- अशोक बजाज

रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा के समीप सासाहोली में दिनांक 7 अगस्त 2011 को अहिंसा रेडियो  श्रोता संघ एवं वर्धमान रेडियो श्रोता संघ के संयुक्त  तत्वाधान में एक दिवसीय रेडियो श्रोता सम्मलेन का आयोजन किया गया .  सम्मलेन के मुख्य अतिथि अशोक बजाज ने " श्रोता गाईड " का  विमोचन किया गया . इस सम्मलेन में नगर पालिका अध्यक्ष ड़ोंगेन्द्र नायक ,आकाशवाणी रायपुर के लोकप्रिय एनाउंसर  श्याम वर्मा , झावेंद्र कुमार धुव , प्रदीप जैन ,लक्ष्मण गिरी गोस्वामी,प्रदीप चन्द्र ,संतोष वैष्णव , ललित साहू ,हीरामणि वर्मा ,वीरेंद्र निर्मलकर , रमेश यादव ,मिलऊ दास कुलदीप ,धरमदास बाधवानी , दिनेश कुमार वर्मा , भागवत वर्मा , द्वारिका वर्मा , ईश्वरी प्रसाद साहू , आर. सी. कामड़े , संजय साहू , डी.पी.वर्मा , दीपक शर्मा , बैजू शर्मा , पवन अग्रवाल , अन्नू शर्मा , चन्द्रकुमार पाटिल एवं लक्ष्मीचंद नागवानी सहित  रायपुर , दुर्ग , भिलाई एवं कवर्धा जिले के रेडियो श्रोताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया .श्रोताओं ने आगामी 20 अगस्त 2011 को  भाटापारा में आयोजित रेडियो श्रोता दिवस समारोह  को सफल बनाने का संकल्प लिया .

दैनिक नईदुनिया रायपुर दिनांक 10 अगस्त 2011

ग्राम चौपाल   

रविवार, 7 अगस्त 2011

भण्डारण का वैज्ञानिक तरीका अपनायेंगें- श्री अशोक बजाज


राज्य भंडार गृह निगम के प्रबंधकों की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न 
प्रशिक्षण से कार्य की गुणवत्ता तथा व्यक्तित्व में निखार आता है --अशोक बजाज

रायपुर / राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर नए गोदाम बनाकर भण्डारण  क्षमता बढ़ाने का  युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है ताकि  किसानों द्वारा उत्पादित संपूर्ण अनाज को पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके .श्री बजाज ने कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रास भवन में आयोजित  भण्डारण निगम के शाखा प्रबंधकों की  दो दिवसीय कार्यशाला के समापन के अवसर पर उक्त उदगार  व्यक्त किये . श्री बजाज ने कहा कि खाद्यान्न सुरक्षा को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है ,  हम प्रदेश में  भण्डारण का  वैज्ञानिक तरीका अपनाकर प्रदेश का खाद्यान्न सुरक्षित रखेंगें . उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण एक सतत प्रक्रिया है इससे कार्य की गुणवत्ता तथा व्यक्तित्व में निखार आता है . अतः सभी स्तर के अधिकारियों -कर्मचारियों को समयबद्ध कार्यक्रम बना कर प्रशिक्षित किया जायेगा . इस अवसर पर श्री बजाज ने सभी प्रशिक्षणार्थियों  को  प्रमाण पत्र वितरित किये .समापन कार्यक्रम में निगम के कार्मिक प्रबंधक एच . पी . व्यवहार,तकनीकी प्रबंधक श्रद्धा अग्रवाल , लेखा प्रबंधक रीतेश कुमार एवं सरगुजा के क्षेत्रीय प्रबंधक  आगा खां सहित विभिन्न जिलों से आये शाखा प्रबंधक उपस्थित थे . 



गुरुवार, 4 अगस्त 2011

जिला सहकारी संघ मर्यादित रायपुर का स्वर्ण जयंती समारोह

समाज के कमजोर वर्गों का उत्थान सहकारिता से ही संभव : श्री कंवर


रायपुर, 04 अगस्त 2011

2113-040811
गृह, जेल एवं सहकारिता मंत्री श्री ननकीराम कंवर ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से ही समाज के कमजोर वर्गों का उत्थान संभव है। समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए सहकारी समितियां गठित कर रोजगार के अवसर बढ़ाए जा सकते हैं । उन्होंने कहा कि कमजोर वर्गों के उत्थान से ही प्रदेश का विकास होगा। श्री कंवर जिला सहकारी संघ मर्यादित रायपुर की स्थापना के पचास वर्ष पूरे होने पर आज यहां शहीद स्मारक भवन में  आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री श्री कंवर ने जिला सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया।
    श्री कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के  नेतृत्व में विगत लगभग आठ वर्षों में प्रदेश का  चहुंमुखी विकास हुआ है। एक समय था कि जब किसानों को चौदह प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर खेती के लिए ऋण लेना पड़ता था लेकिन अब राज्य सरकार ने भरपूर राहत प्रदान कर किसानों को तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर खेती के लिए ऋण उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर  सहकारी समितियों के जरिए धान खरीदी की व्यवस्था किसानों को दलालों और बिचौलियों से मुक्ति दिलाने का एक सशक्त आधार है। छत्तीसगढ़ प्रदेश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की कामयाबी की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल शिक्षा और लोक निर्माण मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने जिला सहकारी संघ मर्यादित रायपुर की स्थापना के पचास वर्ष पूरे होने पर सहकारिता से जुड़े लोगों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सहकारिता की भावना से ही देश में एकता और अखण्डता कायम है। गांवों के विकास के लिए सहकारिता की भावना पैदा करनी होगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि पिछले लगभग आठ वर्षों से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर खेती के लिए अल्पकालीन ऋण की सुविधा दी जा रही है। इस वर्ष चालू खरीफ सीजन में किसानों को एक हजार पांच सौ करोड़ रुपए ऋण वितरण का लक्ष्य है। श्री अग्रवाल ने ग्रामीण युवाओं को रोजगार उन्मुखी योजनाओं से  जोड़ने पर बल दिया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सहकारिता आंदोलन का इतिहास बहुत पुराना है। पिछले लगभग आठ वर्षों में सहकारिता के क्षेत्र में जो विकास कार्य हुए हैं, वह अविस्मरणीय है। उन्होंने किसानों के हित और उन्नति के लिए बेहतर काम करते रहने का आह्वान किया। स्वागत भाषण जिला सहकारी संघ रायपुर के अध्यक्ष श्री कुमार सिंह ने दिया।
    स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ के अध्यक्ष श्री राधाकृष्ण गुप्ता, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह होरा, पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री अमृत खलखों सहित विभिन्न जिलों से आये सहकारी संघों के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री को ‘सहकारिता रत्न’ सम्मान

गांव, गरीब और किसानों का विकास 

रायपुर, 04 अगस्त 2011
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को आज रात यहां उनके निवास पर छत्तीसगढ़ राज्य भण्डारगृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज के नेतृत्व में आए सहकारिता आन्दोलन से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मण्डल ने ‘सहकारिता रत्न’ सम्मान से नवाजा। उल्लेखनीय है कि रायपुर जिला सहकारी संघ के आज मनाए गए स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्यमंत्री अपरिहार्य कारणों से शामिल नहीं हो पाए थे। इसलिए प्रतिनिधि मण्डल ने उनके निवास पर आकर उन्हें सहकारिता रत्न सम्मान प्रदान किया।

    प्रतिनिधि मण्डल ने छत्तीसगढ़ में सहकारिता आन्दोलन के माध्यम से गांव, गरीब और किसानों की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसलों और संचालित योजनाओं का उल्लेख करते हुए उनका अभिनन्दन भी किया। सहकारिता प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को अभिनन्दन पत्र भेंट किया। सहकारिता प्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में जहां सहकारी समितियों के माध्यम से किसानांे को सिर्फ तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर खेती के लिए ऋण सुविधा मिल रही है, वहीं इन समितियों के जरिए समर्थन मूल्य नीति के तहत धान खरीदी का कार्य भी सफलता पूर्वक चल रहा है। उन्होंेने  मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि डॉ. रमन सिंह के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को वर्ष 2010-11 में सर्वाधिक चावल उत्पादन के लिए भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है और स्वयं प्रधानमंत्री ने पिछले महीने की सोलह तारीख को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री को यह पुरस्कार प्रदान किया है।

    प्रतिनिधि मण्डल में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ के अध्यक्ष श्री राधाकृष्ण गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती शांति मांझी, ब्रेवरेज कार्पोरेशन के अध्यक्ष एवं विधायक श्री देवजी भाई पटेल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष श्री प्रीतपाल बेलचन्दन, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री शशिकांत द्विवेदी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पाण्डेय, जिला सहकारी संघ रायपुर के अध्यक्ष श्री कुमार सिंह और संचालक राज्य सहकारी बैंक श्री रमाकांत द्विवेदी, उपभोक्ता सहकारी संघ की संचालक श्रीमती हेमलता परते सहित अनेक प्रतिनिधि शामिल थे।DPR