नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब


"न्यूज ब्लॉग में आपका स्वागत है" ..... जल है तो कल है "....." नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब " ..... - अशोक बजाज
HTML codes

मंगलवार, 28 जून 2011

भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए 7,000 करोड़ रुपये का होगा निवेश

बीएस संवाददाता / बेंगलुरु 06, 28, 2011

भारत अपनी भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए अगले साल के अंत तक 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय खाद्य राज्य मंत्री केवी थॉमस ने उक्त जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि देश में भंडारण क्षमता में 1.5 करोड़ टन की वृद्धि की जानी है जिसमें अगले साल के अंत तक 7,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि फिलहाल भंडारण क्षमता 6.2 करोड़ टन है। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में 1.5 करोड़ टन क्षमता के गोदाम बनाए जा रहे हैं और यह काम 2012 तक पूरा हो जाएगा।
1अशोक बजाज अभनपुर रायपुर ,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर ,अशोक बजाज अशोक बजाज अभनपुर रायपुर,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर ,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर ,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर ,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर ,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर ,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर ,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर ,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर,अशोक बजाज अभनपुर, 1ashok bajaj abhanpur raipur,ashok bajaj abhanpur raipur,ashok bajaj abhanpur raipur,ashok bajaj abhanpur raipur,ashok bajaj abhanpur raipur,ashok bajaj abhanpur raipur,ashok bajaj abhanpur raipur,ashok bajaj abhanpur raipur ,,

रविवार, 26 जून 2011

चंपारण के भजन - 2

   

 VIDEO FOR CHAMPARAN DHAM



                      


विस्तृत रिपोर्ट के लिए CLICK  करें


चंपारण के भजन - 1


 VIDEO FOR CHAMPARAN DHAM

         
                          



विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें .


शुक्रवार, 24 जून 2011

चंपारण के कर्मयोगी




कर्मयोगी श्री कृष्णदा
कर्मयोगी श्री कृष्णदास ढ़ी जी इन दिनों काफी अस्वस्थ है ,वे  बिस्तर से उठ नहीं पाते . पिछले दिनों जब मै उनसे मिलने चंपारण   गया तो वे अपने कक्ष में बिस्तर में लेटे हुए थे . उनकी उम्र 85 वर्ष की हो गई है ,वे महाप्रभु वल्लभाचार्य मंदिर ट्रस्ट चम्‍पारण के मुख्य ट्रस्टी है . महाप्रभु वल्लभाचार्य जी के प्राकट्य स्थल स्थित मंदिर एवं मंदिर परिसर को सजाने - संवारने एवं भव्यता प्रदान करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है . बचपन में हम लोग अक्सर चंपारण (पुराना नाम चांपाझर )  जाया करते थे , यह मेरे गाँव से मात्र 10-12  कि.मी. की दूरी पर है . तब वहां खँडहरनुमा मंदिर हुआ करता था . श्री चंपेश्वर महादेव का मंदिर एवं श्री महाप्रभु वल्लभाचार्य का  मंदिर पासपास  है . मंदिर के चारों और  सुन्दर अभ्यारण्य है जहाँ अनेकों प्रकार के पुराने  वृक्ष है .
आशीर्वाद देते हुए

 श्री ढ़ी जी मूलतः मुंबई के निवासी है वे यहाँ कब आये मुझे स्मरण नहीं लेकिन जब से वे आये है लगातार मंदिर के सौन्दर्यीकरण में लगे है . उनकी वर्षों की तपस्या और लगन का ही परिणाम है कि चम्‍पारण की ख्याति आज पूरे विश्व में हो गई है . यहाँ की भव्यता और सौन्दर्य के सभी कायल है . श्री ढ़ीया जी की कार्यशैली को मैंने काफी करीब से देखा है .बीमार होने के पहले तक  वे चार-चार बजे पहट तक जागते थे और  ट्रस्ट का हिसाब -किताब एवं लिखा-पढ़ी का काम स्वयं करते थे . वे प्रतिदिन 18 से 20 घंटे तक काम करते थे . अभी जब मै उनसे मिला तब भी उनके बिस्तर में ट्रस्ट के हिसाब से संबंधित दस्तावेज एवं कुछ धार्मिक किताबें रखीं थीं . बिस्तर से उठ पाना मुश्किल है लेकिन काम करने की ललक उनमें आज भी है .मेरे टोकने पर उन्होंने अपनी जिन्दादिली आवाज में ही मुझे जवाब दिया कि यह काम मै नहीं छोड़ सकता . इस उम्र में भी उनकी आवाज में कोई फर्क नहीं पड़ा है . उनके आवाज में आज भी वही ओज है जो 10 साल पहले थी . वे   प्रवचन  तो करते ही थे साथ ही साथ गीत व  भजन भी सुनाते थे , उन्हें हारमोनियम बजाते व गाते भी देखा गया है .

हारमोनियम बजाते हुए श्री ढ़ीजी
श्री ढ़ीजी पिछले एक वर्ष से कुछ ज्यादा ही अस्वस्थ है , कुछ महीने तक वे मुंबई के एक  अस्पताल में भी भरती थे . थोडा सा आराम मिला तो वापस आ गए , मुझे बताया गया कि वे अब उपचार के लिए किसी अस्पताल में नहीं जाना चाहते . वे चंपारण्य में ही रहना चाहते है . माखन उनकी सेवा में सदा लगे रहता है , वह  गाँव का ही निवासी है तथा जब से ढ़ीया जी यहाँ आये है तब से साये की तरह उनके साथ रहता है . इस प्रवास  में मुझे  उनका  पुत्र श्री कमल भाई  नहीं मिला , मैंने पूछा तो उन्होंने बताया कि वह इन दिनों मुंबई गया हुआ है उसका वहां बहुत बड़ा व्यवसाय है . 

प्राकट्य स्थल
श्री अढ़ीआ जी ने मंदिर परिसर, धर्मशाला एवं उसके कमरों का नाम भगवान श्री कृष्ण से जुड़े तथ्यों के आधार   पर किया है.मसलन सुदामापुरी,गोकूल, मथुरा,वृन्दावन,द्वारिका आदि  आदि  .वल्लभ कुल परिवार के मुख्य बैठक जी के गादीपति आचार्य बृजजीवनलाल महाराज एवं उनके ज्येष्ठ लाल युवा आचार्य द्वारिकेश लाल  जी के वे काफी विश्वासपात्र माने जाते है .

अभनपुर विकासखंड के अंतर्गत " चंपारण " छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से मात्र 50 कि.मी. दूर स्थित है , यह प्रदेश की जीवनदायिनी चित्रोत्पला गंगा यानी   महानदी  के किनारे है ." चंपारण  " से 15-20 कि.मी. की दुरी पर  अभनपुर, नवापारा-राजिम एवं आरंग  शहर  है  , जो अलग अलग दिशाओं में है .  यह बहुत ही पवित्र व रमणीय स्थल है . इसे सजाने-संवारने वाले कल्पनाशील कर्मयोगी श्री कृष्णदास ढ़ी जी को शत-शत नमन करते हुए ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. 

ચંપારણ્ય ધામ છત્તીસગઢ રાજ્યમાં રાયપુર જિલ્લામાં આવેલું છે. રાયપુરથી તે ૪૫ કિ.મી.ના અંતરે છે. રાયપુર સ્ટેશનથી ચંપારણ્ય જવા માટે એસ.ટી. બસ શહેરના બસ સ્ટેન્ડથી મળે છે તેમજ પ્રાઇવેટ બસ, જીપ, ટેક્સી વગેરે વાહનો પણ મળે છે.

जय श्री कृष्ण ! 

ashok bajaj champaran raipur , ashok bajaj champaran raipur , ashok bajaj champaran raipur , ashok bajaj champaran raipur , ashok bajaj champaran raipur , ashok bajaj champaran raipur ,ashok bajaj champaran raipur

बुधवार, 22 जून 2011

राजिम कुंभ 2011 का समापन

यह विडिओ राजिम कुंभ 2011 के समापन समारोह का है , इसे गूगल से प्राप्त कर आपके लिए प्रस्तुत किया जा रहा है .......


                 
                  

नशा मुक्त छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए जन सहयोग जरूरी : श्री अशोक बजाज


त्तीसगढ़ राज्य भण्डारगृह निगम के अध्यक्ष अशोक बजाज  कल रायपुर जिले के विकासखण्ड अभनपुर ग्राम सकरी में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल हुए। श्री बजाज ने कृषि विभाग की योजनाओं के तहत किसानों को ट्रेक्टर, स्प्रेयर एवं प्रमाणित बीजों के मिनीकिटों का वितरण किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने स्वस्थ और समृध्द छत्तीसगढ़ बनाने के लिए नशा मुक्ति जन-जागरण की शुरूआत की है। इसके अंतर्गत प्रथम चरण में दो हजार तक आबादी वाले गांवों में चालू वित्तीय वर्ष 2011-12 में विगत एक अप्रैल से ढाई सौ से अधिक शराब दुकानों को बंद करवा दिया गया है। श्री बजाज ने कहा कि नशा मुक्त छत्तीसगढ़ निर्माण का हम सब का सपना तभी साकार होगा जब आम जनता भी राज्य शासन की मंशा के अनुरूप इसमें सक्रिय सहयोग देगी। श्री बजाज ने कहा कि राज्य शासन द्वारा इसके लिए उठाये जा रहे कदमों को अब तक भरपूर जन-समर्थन मिला है। रायपुर जिले में भी इसके अच्छे और उत्साह जनक नतीजे मिल रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह जन-समर्थन आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर श्रीमती लक्ष्मी वर्मा और जिला पंचायत सदस्य- श्रीमती बुगल अजगले,  राजेश साहू तथा दानीराम साहू और जनपद सदस्य श्री ओमप्रकाश साहू तथा पूर्व सदस्य - श्री हृदयराम साहू, डॉ0 मनीष साहू तथा लीलाराम साहू, ब्यास नारायण साहू सहित अनेक जन-प्रतिनिधि, पंच-सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। शिविर में जिला पंचायत और प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शिविर में लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।  DPR

भण्डारगृह निगम की आमदनी को आयकर मुक्त करने की मांग

     निगम अध्यक्ष श्री बजाज की केन्द्रीय मंत्री श्री थॉमस से मुलाकात


त्तीसगढ़ राज्य भण्डारगृह निगम के अध्यक्ष अशोक बजाज ने कल यहां केन्द्रीय खाद्य मंत्री श्री के.व्ही.थामस से मुलाकात कर उन्हें राज्य भण्डारगृह निगम को वेयरहाउसिंग से प्राप्त आमदनी पर आयकर से छूट दिलाने का अनुरोध किया। श्री बजाज ने केन्द्रीय मंत्री से कहा कि छत्तीसगढ़ भण्डारगृह निगम पर प्रापर्टी के आधार पर आयकर लगाया जा रहा है, जबकि अन्य प्रदेशों के भण्डारगृह निगमों पर व्यवसायिक आमदनी के आधार पर आयकर लगाया जाता है।

    श्री बजाज ने केन्द्रीय मंत्री को  ज्ञापन सौंपकर छत्तीसगढ़ को चावल हब बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में गोदाम निर्माण की जरूरत बताते हुए इसके लिए उनसे सहयोग का आग्रह किया। श्री बजाज ने उनसे कहा कि प्रदेश में भण्डारण क्षमता बढ़ाने के लिए कम से कम दस लाख टन क्षमता के गोदामों के निर्माण की जरूरत है। उन्होंने इसके लिए भारतीय खाद्य निगम से आरक्षण गारण्टी की भी मांग की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के खाद्यमंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले भी मौजूद थे। श्री बजाज ने केन्द्रीय मंत्री से कहा कि इससे छत्तीसगढ़ की भण्डारण क्षमता में वृध्दि की जा सकेगी। श्री बजाज ने केन्द्रीय मंत्री से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं से छत्तीसगढ़ में खेती की पैदावार में साल-दर-साल लगातार वृध्दि हो रही है। इसे ध्यान में रखकर राज्य में अनाज भण्डारण की क्षमता बढ़ाना बहुत जरूरी हो गया है। श्री बजाज ने इसके लिए भारतीय खाद्य निगम से गारण्टी दिलाने की मांग की।  DPR

सोमवार, 20 जून 2011

डी.एक्स.अंजलि पत्रिका का विमोचन




रायपुर / अहिंसा रेडियो श्रोता संघ  द्वारा  प्रकाशित डी.एक्स.अंजलि पत्रिका  का विमोचन राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने  किया . यह पत्रिका आकाशवाणी रायपुर की गतिविधियों पर आधारित है . इस अवसर पर मुख्य रुप से  श्री गिरीश राज  डायरेक्टर ऑफ इंडियन न्यूज सर्विस, श्री श्याम वर्मा उद्घोषक आकाशवाणी,रायपुर , श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव,संपादक डी. एक्स. अंजलि , श्री रमेश कुमार यादव सिमगा , श्री ललित साहू रनचिरई ,  श्री संजय साहू पोटियाकला दुर्ग,श्री मोहन लाल देंवागन कटोरा तालाब रायपुर , श्री परस राम साहू कुम्हारी दुर्ग,श्री रतन जैन मौदहा पारा , श्री विनोद वंडलकर रायपुर एवं भारी संख्या में  रेडियो श्रोता उपस्थित थे. श्री बजाज ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह पत्रिका रेडियो श्रोताओं के लिए बहुत उपयोगी है ,उन्होंने डी.एक्स.अंजलि पत्रिका के संपादक श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस पत्रिका का प्रकाशन इसी तरह निरंतर जरी रहना चाहिए .  आकाशवाणी रायपुर के वरिष्ठ  एनाउंसर  श्री श्याम वर्मा  ने  अहिंसा रेडियो श्रोता संघ को लगातार चौथे वर्ष आकाशवाणी रायपुर पर केन्द्रित इस पत्रिका के लिए धन्यवाद दिया .

शुक्रवार, 17 जून 2011

नशामुक्ति के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका के लिए अशोक बजाज का सम्मान

                त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य में शराब बंदी लागू करने के लिए वाणिज्यिक-कर विभाग द्वारा उठाए जा रहे कदमों की प्रशंसा करते हुए इसके लिए विभागीय मंत्री श्री अमर अग्रवाल तथा राज्य बेवरेजेस कार्पोंरेशन के अध्यक्ष श्री देवजी भाई पटेल और पूर्व मंत्री डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव सहित विभाग के सचिव श्री गणेश शंकर मिश्रा तथा अन्य सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने शराब बंदी के अभियान में सक्रिय सहयोग दे रहे समस्त जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, समाज सेवी संगठनों और महिला संगठनों का भी आभार माना है।डॉ. रमन सिंह ने आज यहां शहीद स्मारक भवन में आयोजित आभार एवं अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए नशामुक्ति जन-जागरण अभियान में सराहनीय भूमिका के लिए अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर अनेक महिला संगठनों ने शराब बंदी की कार्य योजना पर प्रभावी अमल के लिए मुख्यमंत्री को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

              समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हुए लोगों में राज्यबेवरेजेस कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री देवजी भाई पटेल, राज्य भण्डार गृह निगम अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, पूर्व मंत्री डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव, राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष श्री श्याम बैस, संकल्प सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष श्री अशोक चौधरी, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सरिता बहन और सचिव आबकारी श्री गणेश शंकर मिश्र भी शामिल थे।मुख्यमंत्री ने इनके अलावा अन्य अनेक संस्थाओं को भी प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मानित किया।

नशाखोरी खत्म करने महिलाओं को साथ लेकर बनेगी भारत माता वाहिनी

आभार और अभिनंदन समारोह

नशामुक्ति के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका के लिए अशोक बजाज का सम्मान 
    रायपुर, 17 जून 2011

1271-2-170611 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार ने राजस्व का नुकसान सहकर भी राज्य में शराब बंदी लागू करने की मानसिकता बना ली है। उन्होंने कहा कि अब शराबबंदी में भी छत्तीसगढ़ पूरे देश के लिए एक आदर्श राज्य बनेगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के छत्तीसगढ़ मॉडल की तरह हम देश को नशाबंदी का छत्तीसगढ़ मॉडल भी देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि स्वस्थ और समृध्द छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए शराब बंदी के साथ-साथ तंबाकू, गांजा और अफीम आदि हर प्रकार के नशे से राज्य को मुक्त करना बहुत जरूरी है। यह कार्य अकेले कानून बनाकर नहीं बल्कि जन-जागरण और जनसहयोग से ही संभव हो सकता है। सामाजिक जागृति लाकर शराब और अन्य नशीले पदार्थों के चलन को बेहतर तरीके से रोका जा सकता है।

    डॉ. रमन सिंह आज यहां शहीद स्मारक भवन में उनके सम्मान में आयोजित आभार एवं अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह का आयोजन प्रदेश सरकार के उपक्रम छत्तीसगढ़ राज्य बेवरेजेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से संचालित नशा बंदी प्रचार अभियान के तहत संकल्प सांस्कृतिक समिति और अन्य अनेक समाजसेवी संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव ने की। समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य बेवरेजेस कार्पोरेशन के अध्यक्ष और विधायक श्री देवजी भाई पटेल, राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, राज्य कृषि एवं बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्याम बैस, अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, सचिव वाणिज्यिक-कर विभाग श्री गणेश शंकर मिश्रा और संकल्प सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष श्री अशोक चौधरी सहित अन्य अनेक समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

    राज्य शासन की वर्ष 2011 में घोषित नवीन आबकारी नीति में दो हजार तक आबादी वाले गांवों में शराब दुकानें नहीं खोलने के महत्वपूर्ण निर्णय सहित राज्य में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए उठाए गए कठोर प्रशासनिक कदमों की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री के सम्मान में यह समारोह आयोजित किया गया। डॉ. रमन सिंह ने समारोह में दो विशेष पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया।
 
   मुख्य अतिथि की आसंदी से समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तव में यह मेरा नहीं बल्कि आप सबका अभिनंदन है, जिनके सहयोग से राज्य को नशामुक्त छत्तीसगढ़ के रूप में विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने समारोह में राज्य के उन समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों का भी अभिनंदन किया, जिन्होंने शराब बंदी के लिए वातावरण बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभायी। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित सभी संत महात्माओं ने शराब और नशे की बुराई से समाज को बचने की नसीहत दी थी। उन सब के आशीर्वाद से प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में शराबबंदी लागू करने की कार्य-योजना चरणबध्द तरीके से शुरू की गयी है। भले ही इसके लिए हमें राजस्व का नुकसान उठाना पड़ेगा, लेकिन मुझे ऐसे राजस्व की जरूरत नहीं है, जिससे हमारी माताओं और बहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़े और लोगों के स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके प्रथम चरण में दो हजार तक आबादी वाले गांवों में चालू वित्तीय वर्ष से 239 देशी-विदेशी मदिरा दुकानों को बंद कर दिया गया है। इसी कड़ी में अवैध शराब और नशाखोरी के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए राज्य के सात जिलों में महिलाओं की भारत माता वाहिनी का गठन किया जा रहा है। इन जिलों में इसके लिए 14 विकासखंडों के 70 गांवों को चिन्हांकित कर वहां भारत माता वाहिनी गठित की जाएगी। भारत माता वाहिनी की महिलाएं शराबबंदी के लिए गांवों में जन-जागरण करते हुए वातावरण बनाएंगी। इनकी सफलता के आधार पर आगे इस योजना का पूरे राज्य में क्रमश: विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंशिक शराबबंदी के तहत प्रथम चरण में दो हजार तक आबादी वाले गांवों में 239 शराब दुकानें पूर्ण रूप से बंद कर दी गयी है। इसकी प्रतिक्रिया और सफलता के आधार पर आगे हम इस अपनी नीति का विस्तार करेंगे। 

  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी शराब दुकानों को एक साथ बंद करने में व्यवहारिक दिक्कतें आएंगी। इसलिए चरणबध्द तरीके से उन्हें बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के साइड इफेक्ट के रूप में अक्सर अवैध और जहरीली शराब के प्रकरण भी देश के कई राज्यों में सामने आते रहे हैं। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ प्रदेश में शराबबंदी लागू करने की ओर कदम बढ़ाया है। शराब की तस्करी रोकने और सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी पर अंकुश लगाने के लिए भी कठोर कदम उठाए गए हैं। इस कार्य में जनता और जन-प्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों और महिला संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव के अध्यक्षीय उदबोधन पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तव में तमिलनाडु में तो अकेले शराब से ही लगभग दस हजार करोड़ रूपए का आबकारी राजस्व वहां की सरकार को मिलता है। इसी तरह कई अन्य राज्यों में वहां के राजस्व का काफी बड़ा हिस्सा आबकारी से ही आता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब के राजस्व का नुकसान सहकर भी राज्य में नशाबंदी लागू करने की मानसिकता बनाकर इसका संकल्प भी लिया है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाकर ही हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर कम करने, कैंसर, एड्स आदि गंभीर बीमारियों से लोगों के जीवन की रक्षा करने और एक स्वस्थ सामाजिक वातावरण निर्माण में शराबबंदी की अहम भूमिका होगी।
  
वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व वित्त एवं आबकारी मंत्री डॉ. रामचंद्र सिंहदेव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नशामुक्त छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में एक अच्छी शुरूआत की है। डॉ. सिंहदेव ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। डॉ. सिंहदेव ने कहा कि शराब मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। जितना पैसा लोग शराब पीने में खर्च करते है, उससे दस गुना ज्यादा रूपया उन्हें शराबजनित बीमारियों के इलाज में खर्च करना पड़ता है।   डॉ. सिंहदेव ने कहा कि नाजायज शराब का कारोबार हर हालत में बंद हो जाना चाहिए। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों को संकल्प लेकर आगे आना होगा। समारोह को छत्तीसगढ़ राज्य बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री देवजी भाई पटेल ने भी संबोधित किया। श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नशामुक्त भारत निर्माण के संकल्प और सपने को साकर करने के लिए छत्तीसगढ़ ने एक नई शुरूआत की है। श्री पटेल ने कहा कि सम्पूर्ण शराबबंदी में समय जरूर लगेगा लेकिन सबके सहयोग से हम यह लक्ष्य प्राप्त करेंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व लोकसभा सांसद श्री केयूर भूषण ने भी समारोह को संबोधित किया और मुख्यमंत्री को शराबबंदी के लिए घोषित कार्य-योजना पर बधाई दी।
  
वाणिज्यिक - कर विभाग के सचिव और आयुक्त श्री गणेश शंकर मिश्रा ने प्रदेश सरकार की नवीन आबकारी नीति के विभिन्न बिन्दुओं पर उनके विभाग द्वारा किए जा रहे क्रियान्वयन की जानकारी दी। श्री मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश और स्पष्ट मार्गदर्शन पर त्वरित अमल करते हुए विभाग ने इस वित्तीय वर्ष के प्रारंभ होते ही यानी एक अप्रैल 2011 से राज्य में दो हजार तक आबादी वाले गांवों में देशी-विदेशी शराब की दुकानों को बंद करवा दिया। वाणिज्यिक कर विभाग ने प्रदेश के सभी 18 जिलों में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को साथ लेकर राष्ट्रीय राजमार्गों तथा राज्य राजमार्गों के दोनों किनारों पर लगभग सैकड़ों ढाबों में अवैध मदिरा के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया। अवैध शराब बेचने वाले कोचियों के नेटवर्क को तोड़कर उन पर भी कठोरता से अंकुश लगाया गया। सड़कों के किनारे खुले आम शराबखोरी करने वालों के खिलाफ भी तत्परता से कार्रवाई की गई। हमारा यह अभियान आज भी जारी है। सभी जिलों में इसके लिए चौबिसों घंटे चलने वाले नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं।dainik bhaskar

सोमवार, 13 जून 2011

Ware Houses Inaugurated

RAIPUR / Food Storage is crucial to public essential commodity demand. Chairman Ashok Bajaj inaugurated the Food Storage Ware Houses in Marwahi Area. The capacity of Ware Houses is about 1800 Metric Ton and 3600 Metric Ton. Marwahi is located many little km away from Bilaspur between Korba District of Chhattisgarh.
Chhattisgarh Ware Houses Corporation Chairman addressing the Ware Houses Inauguration Ceremony and said that - "The Food Storage Capacity of Chhattisgarh increasing soon by the Chief Minister Dr. Raman Singh and Corporation and Ware Houses Construction Work also planned in large numbeer the CGWH Corporation".
Bilaspur District - Marwahi Area the 65 Lacs INR many ware houses inaugurated by Ashok Bajaj and 76 Lacs INR many ware houses with food storage capacity of 1800 Metric Ton and 3600 Metric Ton.

 raipurnews

09/04/2011

रविवार, 5 जून 2011

खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन

प्रशिक्षण से हमें श्रेष्ठता हासिल होती है - अशोक बजाज

रायपुर/   राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष अशोक बजाज ने खेल एंव युवा कल्याण विभाग द्वारा  सुभाष स्टेडियम में  आयोजित 21 दिवसीय खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य श्रेष्ठता प्राप्त करना होना चाहिए, प्रशिक्षण से हमें श्रेष्ठता हासिल होती है. आप ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में खेलो का प्रशिक्षण लेकर समय का   सदुपयोग किया है. छत्तीसगढ़ की जनता को आप सब से यही अपेक्षा है कि भविष्य में आप देश के लिए खेलें तथा दुनिया में अपना नाम रोशन करें.  इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी डेकाटे, सह्नाज़ खान, रामविशाल साहू, अजय साहू,राजकुमार ग्वालानी ,श्याम वर्मा एवं  प्रीति बंछोर के अलावा भारी संख्या में जिले के प्रशिक्षणार्थी, प्रशिक्षक एवं खेल विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.   

शुक्रवार, 3 जून 2011

नवतपा में प्रदेश यात्रा

हमने चिलचिलाती धूप एवं नवतपा के चलते  पिछले 27 मई से 30  मई तक  प्रदेश के कई हिस्से का दौरा किया तथा अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया . प्रवास के प्रथम दिन यानी 27 मई को दुर्ग जिले के गुंडरदेही में लगभग एक करोड़ की लागत से प्रस्तावित 3600 में.ट. के गोदाम का शिलान्यास किया ,कार्यक्रम में कांकेर के सांसद श्री सोहन पोटाई एवं विधायक श्री वीरेंद्र साहू भी मौजूद थे .

दूसरे दिन यानी 28 मई को रायपुर से सारागांव , पलारी , कसडोल , गिधौरी ( शिवरीनारायण ) होते हुए   बिलासपुर संभाग के जांजगीर , चांपा , सक्ती , बाराद्वार , खरसिया में राज्य भंडार निगम के सेंटरों का अवलोकन करते हुए  रात्रि में रायगढ़  पहुंचें .

 29 मई को घरघोड़ा , लोहरसिंग सेंटरों का अवलोकन कर रायगढ़ में भाजयुमों द्वारा आयोजित घोटालों की बारात में शामिल हुए तत्पश्चात  रायगढ़ से निकल कर रात में सारंगढ़ जाकर विश्राम किये .

 दिनांक 30 मई को सुबह सारंगढ़ गोदाम का निरीक्षण कर महासमुंद जिले के सरायपाली , बसना एवं पिथौरा केन्द्रों का अवलोकन कर रायपुर जिले के आरंग कार्यालय  में रुके तथा रात 11 बजे रायपुर वापस लौट आये .       

 

  

सारंगढ़ के पदाधिकारियों के साथ सुनहरा पल






गुरुवार, 2 जून 2011

भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिए बन रही योजनाएं

                     भास्कर न्यूज & बसना (ग्रामीण)

वेयर हाउस निगम एवं सहकारिता प्रकोष्ठ भाजपा के अध्यक्ष अशोक बजाज का सोमवार को बसना आगमन हुआ। जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान श्री बजाज ने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि पूरे देश में अनाज के भंडारण को लेकर चिंता व्याप्त है। इसके मद्देनजर राज्य में भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 5 लाख मीट्रिक टन क्षमता थी जिसे हमने 9 लाख मीट्रिक टन क्षमता और बढ़ा दी है जिससे क्षमता बढ़कर 14 लाख मीट्रिक टन की क्षमता अब हो गई है। श्री बजाज ने महासमुंद जिले की भंडारण क्षमता के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि 36000 मीट्रिक टन की क्षमता आने वाले समय में 1 लाख 14 हजार अनाज भंडारण की क्षमता हो जायेगी। बसना में वर्तमान में 11 हजार मीट्रिक टन की क्षमता है कम क्षमता को देखते हुए 15 हजार की और कार्य क्षमता की कार्य योजना में है। जिसमें लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत लगने की संभावना है जिसका एस्टीमेट बनाया जा रहा है। श्री बजाज ने कहा कि मैं चाहता हूं कि महासमुंद जिला राइस हब बने किसानों से मेरा आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करें पर्याप्त मात्रा में भंडारण की व्यवस्था की जाएगी। आजादी के बाद किसानों को पहली बार छत्तीसगढ़ में अनुकूल वातावरण मिला है धान का बीज, खाद, बिजली एवं पर्याप्त मात्रा में कम ऋण पर ब्याज उपलब्ध हा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला चिकित्सा के अध्यक्ष डा. एनके अग्रवाल, ओमप्रकाश चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर नाग, भाजपा महामंत्री रमेश अग्रवाल जसवंत सिंह, आनंद मदनानी, सरिन्दरसिंह, रनजीत सिंह कालू, रामचन्द अग्रवाल, अनिल अग्रवाल व अन्य मौजूद थे।

देश में राईस हब के रूप में विकसित होगा छत्तीसगढ़ --- बजाज


 
रायगढ़,  (ब्यूरो छत्तीसगढ़)।  की क्षमता तीन गुना बढ़ाने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ राज्य को राईस हब के रूप में विकसित करने के लिए भंडारण की क्षमता बढ़ाने का अभियान छेड़ा गया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कारपोरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक बजाज ने आज यह विचार पेस वार्ता में रखे।
सर्पिट हाऊस में रखे गये पेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में उन्होंने जांजगीर कोरबा सहित कई जिलों तथा रायगढ़ के कई विकासखण्डों का दौरा कर चावल भंडारण की स्थिति तथा नये गोदाम के लिए स्थल चयन का जायजा लिया है। रायगढ़ जिले में पर्याप्त भंडारण की व्यवस्था की जा रही है। जहां तक वर्तमान में शहर व जिले की भंडारण क्षमता का पश्न है फिलहाल शहर में 9 हजार मिट्रीक टन तथा जिले में 53 हजार 400 मिट्रीक टन भंडारण की क्षमता है जिसे आगामी एक साल में बढ़ाकर शहर की भंडारण क्षमता 40 हजार तथा पूरे जिले की भंडारण क्षमता एक लाख 20 हजार मिट्रिक टन से अधिक तक बढ़ाया जायेगा। इस पकार चावल भंडारण की दृष्टि से रायगढ़ जिले को राईस हब बनाने की योजना है। इसके लिए खरसिया को 15 हजार मिट्रिक टन की क्षमता से बढ़ाकर 58 हजार मिट्रिक टन रायगढ़ को 9 हजार से बढ़ाकर 41 हजार मि. टन घरघोड़ा को एक हजार से बढ़ाकर 4600 मि. टन बरमकेला में 1000 मि.टन को बढ़ाकर 2800 मि.टन लैलूंगा में 1800 मि.टन को बढ़ाकर 1900 मि.टन तथा सारंगढ़ में 6600 मि. टन भंडारण क्षमता को बढ़ाकर 10200 मि.टन करने की योजना है। इसके लिए बड़ा गोदाम बनाया जायेगा। इसी बाबत आज उन्होंने एसडीएम के साथ घरघोड़ा, लोहरसिंग के चावल गोदाम सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया है। एक ही जगह पर माडल साईज के 1800 मि.टन क्षमता वाले गोदामों के लिए कारपोरेशन को एक स्थान पर 20 से 25 एकड़ जमीन की जरूरत होगी, इसका पयास जारी है। नये बनने वाले इन गोदामों में फंगस, लगने, चूहों की समस्या तथा अन्य समस्याओं से निजात के लिए बाऊन्ड्रीवाल, गेट, डबल शटर सिस्टम बनाया जायेगा।


      

बुधवार, 1 जून 2011

मनोज चोपड़ा ने नशामुक्ति के लिए दिखाए हैरत-अंगेज करतब

रायपुर /  एशिया के नंबर वन तथा विश्व के 14 वें  नम्बर के ताकतवर माने जाने वाले रायपुर निवासी मनोज चोपड़ा ने  आज राज्य भंडार गृह निगम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपने हैरत अंगेज करतब से लोगो को हैरत में डाल दिया .श्री चोपड़ा ने  देखते ही देखते लोहे के तवे को गोल मोड़ दिया तथा मोटी किताब को दो बराबर हिस्से में फाड़ दिया . इस अवसर पर श्री चोपड़ा ने कहा कि वे नई पीढ़ी को  नशापान से मुक्त करने देशभर का दौरा कर रहे है  . राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष  अशोक बजाज ने  मनोज चोपड़ा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी  प्रतिभा का उपयोग ग्रामीण क्षेत्र  के बच्चो को इस हूनर को सिखाने के लिए किया जाना चाहिए .कार्यक्रम में ३० सेकंड में २२ अंडे फोड़ कर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करने वाले राधेश्याम पटेल ने भी  करतब दिखाए . इस  अवसर  पर राज्य विपणन संघ के अध्यक्ष राधाकृष्ण गुप्ता के आलावा बड़ी संख्या में  निगम के अधिकारी -कर्मचारी  उपस्थित थे .