नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब


"न्यूज ब्लॉग में आपका स्वागत है" ..... जल है तो कल है "....." नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब " ..... - अशोक बजाज
HTML codes

बुधवार, 22 जून 2011

नशा मुक्त छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए जन सहयोग जरूरी : श्री अशोक बजाज


त्तीसगढ़ राज्य भण्डारगृह निगम के अध्यक्ष अशोक बजाज  कल रायपुर जिले के विकासखण्ड अभनपुर ग्राम सकरी में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल हुए। श्री बजाज ने कृषि विभाग की योजनाओं के तहत किसानों को ट्रेक्टर, स्प्रेयर एवं प्रमाणित बीजों के मिनीकिटों का वितरण किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने स्वस्थ और समृध्द छत्तीसगढ़ बनाने के लिए नशा मुक्ति जन-जागरण की शुरूआत की है। इसके अंतर्गत प्रथम चरण में दो हजार तक आबादी वाले गांवों में चालू वित्तीय वर्ष 2011-12 में विगत एक अप्रैल से ढाई सौ से अधिक शराब दुकानों को बंद करवा दिया गया है। श्री बजाज ने कहा कि नशा मुक्त छत्तीसगढ़ निर्माण का हम सब का सपना तभी साकार होगा जब आम जनता भी राज्य शासन की मंशा के अनुरूप इसमें सक्रिय सहयोग देगी। श्री बजाज ने कहा कि राज्य शासन द्वारा इसके लिए उठाये जा रहे कदमों को अब तक भरपूर जन-समर्थन मिला है। रायपुर जिले में भी इसके अच्छे और उत्साह जनक नतीजे मिल रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह जन-समर्थन आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर श्रीमती लक्ष्मी वर्मा और जिला पंचायत सदस्य- श्रीमती बुगल अजगले,  राजेश साहू तथा दानीराम साहू और जनपद सदस्य श्री ओमप्रकाश साहू तथा पूर्व सदस्य - श्री हृदयराम साहू, डॉ0 मनीष साहू तथा लीलाराम साहू, ब्यास नारायण साहू सहित अनेक जन-प्रतिनिधि, पंच-सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। शिविर में जिला पंचायत और प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शिविर में लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।  DPR

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें