बीएस संवाददाता / बेंगलुरु 06, 28, 2011
भारत अपनी भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए अगले साल के अंत तक 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय खाद्य राज्य मंत्री केवी थॉमस ने उक्त जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि देश में भंडारण क्षमता में 1.5 करोड़ टन की वृद्धि की जानी है जिसमें अगले साल के अंत तक 7,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि फिलहाल भंडारण क्षमता 6.2 करोड़ टन है। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में 1.5 करोड़ टन क्षमता के गोदाम बनाए जा रहे हैं और यह काम 2012 तक पूरा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश में भंडारण क्षमता में 1.5 करोड़ टन की वृद्धि की जानी है जिसमें अगले साल के अंत तक 7,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि फिलहाल भंडारण क्षमता 6.2 करोड़ टन है। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में 1.5 करोड़ टन क्षमता के गोदाम बनाए जा रहे हैं और यह काम 2012 तक पूरा हो जाएगा।
1अशोक बजाज अभनपुर रायपुर ,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर ,अशोक बजाज अशोक बजाज अभनपुर रायपुर,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर ,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर ,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर ,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर ,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर ,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर ,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर ,अशोक बजाज अभनपुर रायपुर,अशोक बजाज अभनपुर, 1ashok bajaj abhanpur raipur,ashok bajaj abhanpur raipur,ashok bajaj abhanpur raipur,ashok bajaj abhanpur raipur,ashok bajaj abhanpur raipur,ashok bajaj abhanpur raipur,ashok bajaj abhanpur raipur,ashok bajaj abhanpur raipur ,,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें