नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब


"न्यूज ब्लॉग में आपका स्वागत है" ..... जल है तो कल है "....." नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब " ..... - अशोक बजाज
HTML codes

गुरुवार, 2 जून 2011

भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिए बन रही योजनाएं

                     भास्कर न्यूज & बसना (ग्रामीण)

वेयर हाउस निगम एवं सहकारिता प्रकोष्ठ भाजपा के अध्यक्ष अशोक बजाज का सोमवार को बसना आगमन हुआ। जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान श्री बजाज ने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि पूरे देश में अनाज के भंडारण को लेकर चिंता व्याप्त है। इसके मद्देनजर राज्य में भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 5 लाख मीट्रिक टन क्षमता थी जिसे हमने 9 लाख मीट्रिक टन क्षमता और बढ़ा दी है जिससे क्षमता बढ़कर 14 लाख मीट्रिक टन की क्षमता अब हो गई है। श्री बजाज ने महासमुंद जिले की भंडारण क्षमता के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि 36000 मीट्रिक टन की क्षमता आने वाले समय में 1 लाख 14 हजार अनाज भंडारण की क्षमता हो जायेगी। बसना में वर्तमान में 11 हजार मीट्रिक टन की क्षमता है कम क्षमता को देखते हुए 15 हजार की और कार्य क्षमता की कार्य योजना में है। जिसमें लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत लगने की संभावना है जिसका एस्टीमेट बनाया जा रहा है। श्री बजाज ने कहा कि मैं चाहता हूं कि महासमुंद जिला राइस हब बने किसानों से मेरा आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करें पर्याप्त मात्रा में भंडारण की व्यवस्था की जाएगी। आजादी के बाद किसानों को पहली बार छत्तीसगढ़ में अनुकूल वातावरण मिला है धान का बीज, खाद, बिजली एवं पर्याप्त मात्रा में कम ऋण पर ब्याज उपलब्ध हा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला चिकित्सा के अध्यक्ष डा. एनके अग्रवाल, ओमप्रकाश चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर नाग, भाजपा महामंत्री रमेश अग्रवाल जसवंत सिंह, आनंद मदनानी, सरिन्दरसिंह, रनजीत सिंह कालू, रामचन्द अग्रवाल, अनिल अग्रवाल व अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें