नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब


"न्यूज ब्लॉग में आपका स्वागत है" ..... जल है तो कल है "....." नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब " ..... - अशोक बजाज
HTML codes

शुक्रवार, 17 जून 2011

नशामुक्ति के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका के लिए अशोक बजाज का सम्मान

                त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य में शराब बंदी लागू करने के लिए वाणिज्यिक-कर विभाग द्वारा उठाए जा रहे कदमों की प्रशंसा करते हुए इसके लिए विभागीय मंत्री श्री अमर अग्रवाल तथा राज्य बेवरेजेस कार्पोंरेशन के अध्यक्ष श्री देवजी भाई पटेल और पूर्व मंत्री डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव सहित विभाग के सचिव श्री गणेश शंकर मिश्रा तथा अन्य सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने शराब बंदी के अभियान में सक्रिय सहयोग दे रहे समस्त जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, समाज सेवी संगठनों और महिला संगठनों का भी आभार माना है।डॉ. रमन सिंह ने आज यहां शहीद स्मारक भवन में आयोजित आभार एवं अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए नशामुक्ति जन-जागरण अभियान में सराहनीय भूमिका के लिए अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर अनेक महिला संगठनों ने शराब बंदी की कार्य योजना पर प्रभावी अमल के लिए मुख्यमंत्री को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

              समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हुए लोगों में राज्यबेवरेजेस कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री देवजी भाई पटेल, राज्य भण्डार गृह निगम अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, पूर्व मंत्री डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव, राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष श्री श्याम बैस, संकल्प सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष श्री अशोक चौधरी, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सरिता बहन और सचिव आबकारी श्री गणेश शंकर मिश्र भी शामिल थे।मुख्यमंत्री ने इनके अलावा अन्य अनेक संस्थाओं को भी प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें