नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब


"न्यूज ब्लॉग में आपका स्वागत है" ..... जल है तो कल है "....." नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब " ..... - अशोक बजाज
HTML codes

मंगलवार, 16 अगस्त 2011

महिलाएं ही नशामुक्त समाज का निर्माण कर सकती है - अशोक बजाज



राज्य भण्डारगृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने कहा है कि भारत माता वाहिनी नशामुक्त समाज का निर्माण करेगी। यह पुनीत कार्य नारी शक्ति के संकल्प से ही संभव है, इसलिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नारी शक्ति को पहचान कर नशा मुक्ति के लिए महिलाओं पर विश्वास किया है, सभी महिलाएं भारत माता वाहिनी से जुड़कर नशामुक्त समाज के निर्माण में प्राण-प्रण से जुट जाएं। उन्होने कहा कि नशामुक्त होने पर ही समाज आगे बढ़ेगा। श्री बजाज ने उक्त उदगार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुन्दरकेरा एवं उपरवारा में आयोजित भारत माता वाहिनी के संकल्प कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और गांव व समाज को नशामुक्त करने का संकल्प व्यक्त किया। श्री बजाज ने इस अवसर पर उपस्थित जन-समुदाय से संकल्प पत्र भरवाया तथा भारत माता वाहिनी की सदस्यों को परिचय पत्र प्रदान किए। नशा मुक्ति अभियान के इस कार्यक्रम को लेकर गांवों में काफी उत्साह का माहौल था। जैसे ही श्री बजाज मंच पर पहुंचे लोगों ने 'नशा है खराब झन पीहू शराब' के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। ग्राम वासियों ने इस आशय के नारे दीवारों पर भी लिखे है। इस अवसर पर सरपंच श्री टिकेन्द्र साहू, समिति के अध्यक्ष श्री नत्थूराम साहू, भारत माता वाहिनी की अध्यक्ष श्रीमती रूखमनी साहू, श्री खुमान सिंह, श्री बिसौहा साहू, श्री खगेश कुमार साहू, उपरवारा के श्री आनन्द साहू, श्री राजकुमार तारवानी, श्री संतूलाल साहू, श्री राजकुमार पटेल, श्री गजानन्द साहू, वाहिनी अध्यक्ष श्रीमती पुनौती बाई साहू एवं श्रीमती उषा किरण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं स्कूली छात्र-छात्राए उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें