मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की नेतृत्व कुशलता , सकारात्मक
दृष्टिकोण एवं ग्रामोन्मुखी योजनाओं से जन समस्याओं में पिछले 8 वर्षों में
तेजी से कमी आई -- अशोक बजाज
रायपुर / राज्य भंडार गृह निगम के
अध्यक्ष अशोक बजाज ने आरंग विकास खंड के ग्राम कुटेला में आयोजित जिला
स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में भाग लिया तथा किसानों को गेहूं व चने का
बीज वितरण किया . इस अवसर पर उन्होनें नवनिर्मित खाद गोदाम तथा उचित मूल्य
की दूकान का लोकार्पण किया . कार्यंक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष
योगेश चंद्राकर , सुनील मिश्रा , छोटेलाल सोनकर , मोहन चंद्राकर ,
के.पी.सूर्यवंशी , अमरनाथ वर्मा , अश्वनी शर्मा ,धरमदास गौतम , कृष्णकुमार
भारद्वाज ,विनोद साहू , ध्रुव कुमार मिर्धा , रामाधार वर्मा ,रामानुज
चंद्राकर ,संजय चंद्राकर ,राजेन्द्र वर्मा ,रमेश वर्मा ,शंकर साहू ,मोहन
साहू ,ललित पान्डे ,दयालू यादव , एस.डी.एम. खां , मुख्य कार्यपालन अधिकारी
पंकज देव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे .
सभा को संबोधित कराते हुए श्री बजाज ने कहा कि मुख्यमंत्री डा. रमन
सिंह की नेतृत्व कुशलता , सकारात्मक दृष्टिकोण एवं ग्रामोन्मुखी योजनाओं से
जन समस्याओं में पिछले 8 वर्षों में तेजी से कमी आई है . उन्होनें कहा कि
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों को केंद्र बिन्दु बना कर
योजनायें संचालित की जा रही है जिसके संतोष जनक परिणाम सामने आ रहें है .
श्री बजाज के कहा कि छ.ग. सरकार की आंशिक नशाबंदी का ही परिणाम है कि इस
साल दीपावली का त्यौहार पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें