नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब


"न्यूज ब्लॉग में आपका स्वागत है" ..... जल है तो कल है "....." नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब " ..... - अशोक बजाज
HTML codes

मंगलवार, 25 जनवरी 2011

प्रदेश के बहादुर बच्चों का सम्मान :भंडार गृह निगम अध्यक्ष श्री बजाज ने किया सम्मानित








रायपुर, 25 जनवरी 2011
    छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने आज यहां माना कैम्प स्थित स्वर्गीय कुलदीप निगम स्मारक वृध्दाश्रम में प्रदेश के सात वीर बच्चों को कुलदीप निगम फांउडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रदेश के इन वीर बच्चों का चयन छत्तीसगढ़ बाल कल्याण परिषद की ओर से राज्य वीरता के लिए किया गया है। महामहिम राज्यपाल 26 जनवरी के दिन इन बच्चों को सम्मानित करेंगे। प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले ये सात वीर सपूत है- कुमारी शीतल साध्वी सलूजा-रायपुर, कुमारी अंजलि सिंह गौतम कुंआकोंडा, श्री दुर्गेश सिंह ओट्टी और श्री देवाशीष पाण्डेय-बिलासपुर, श्री युवराज यादव और श्री भागवत यादव-सेलूद तथा श्री जयदीप सिंह बैस-अकलतरा।
   श्री बजाज ने वहां लगभग डेढ़ धंटा वृध्दाश्रम में वीर बच्चों और वृध्दजनों के बीच व्यतीत किया। उन्होंने वृध्दाश्रम में रह रहे वृध्दजनों से उनका कुशलक्षेम पूछा। श्री बजाज ने कहा कि दूसरों के जीवन को बचाने वाले इन बच्चों ने वीरता का परिचय देते हुए प्रदेश एवं देश का गौरव बढ़ाया है। इनका सम्मान करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने इस अवसर पर स्वर्गीय कुलदीप निगम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी निर्भिक पत्रकारिता की प्रशंसा की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें