राज्यपाल श्री शेखर दत्त से सौजन्य मुलाकात |
राज्यपाल श्री शेखर दत्त से कल यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य भण्डारगृह निगम के
अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि
प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2011-12 में निगम की भण्डारण क्षमता के अनुरूप
कस्टम मिलिंग के 12 लाख मीटरिक टन चावल के भण्डारण का लक्ष्य दिया गया था। इसमें से
अब तक 95 प्रतिशत भण्डारण पूर्ण कर लिया गया है। राज्यपाल ने इस उपलब्धि पर
प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें तथा निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को
बधाई दी। श्री बजाज ने राज्यपाल को बताया कि प्रदेश में चावल की विपुल पैदावार सहित
अन्य कृषि उपजों के भण्डारण की क्षमता बढ़ाने के लिए निगम द्वारा मुख्यमंत्री डॉ.
रमन सिंह के नेतृत्व में वित्तीय संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न जिलों में गोदामों
का निर्माण कराया जा रहा है। राज्यपाल श्री दत्त ने निगम अध्यक्ष को प्रदेश में
साग-सब्जियों और फल-फूलों के सुरक्षित भण्डारण के लिए शीतगृहों के निर्माण के लिए
भी पहल करने की सलाह दी। श्री बजाज ने उन्हें बताया कि वर्तमान में निगम के गोदामों
की भण्डारण क्षमता सात लाख मीटरिक टन है। इसके अलावा हम लगभग पांच लाख टन भण्डारण
क्षमता के निजी गोदाम भी किराए पर लेकर अनाज भण्डारण के लिए उपलब्ध करा रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह स्वयं इसमें काफी दिलचस्पी ले रहे हैं और उन्होंने प्रदेश
के सभी जिला कलेक्टरों को यह निर्देश भी जारी किया है कि राज्य भण्डार गृह निगम से
गोदाम निर्माण के लिए प्रस्ताव आने पर उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ शासकीय
भूमि आवंटित की जाए। (समाचार छत्तीसगढ़ जनसंपर्क रायपुर )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें